मुंगेर, मई 31 -- असरगंज, निज संवाददाता। सरस्वती सेवा समिति प्रांगण असरगंज में सूढ़ी समाज के लोगों की बैठक शुक्रवार को अरूण कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 8 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित सुढी जाति के अधिकार महासम्मेलन की सफलता पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश महिला प्रभारी ज्योति वैध, प्रमंडलीय संयोजक अनिल वैध, जिला संयोजक प्रो, दिलीप कुमार रंजन, सुधांशु साह, फंटूश राणा, मुनेश्वर प्रसाद साह, गुंजन मांझी, चंदन पूर्वे, प्रदीप मंडल, संजय नायक, प्रमोद साह, मनोहर प्रसाद साह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए अरूण साह ने कहा कि सुढी जाति को आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद सरकार ने पिछड़ा जाति में शामिल नहीं किया है और नहीं राजनीतिक में हिस्सादारी दी गई है। प्रदेश महिला प्रभारी ज्योति वैध ने कहा कि 8 जून को बापू सभा...