हमीरपुर, नवम्बर 16 -- 0 उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कार्यक्रम में रहे मौजूद कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के पारा ग्राम पंचायत के मजरा शंकरपुर में महर्षि सुपच सुदर्शन जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश डॉ.आईएम खुद्दसी मौजूद रहे। पारा ग्राम पंचायत के मजरा शंकरपुर गांव निवासी छुटकू प्रसाद समुद्दे द्वारा अपने पिता स्वर्गीय बिंदा प्रसाद समुद्र व माता स्वर्गीय मूर्ति देवी की समाधि स्थल का निर्माण कराया गया है। जिसका लोकार्पण करने के लिए उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ.आईएम खुद्दसी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने दोनों की समाधि स्थल का लोकार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकम संयोजक छुटकू प्रसाद समुद्र के इस निर्माण की सराहना की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जन जाति आयोग के सदस्य रमेश ...