लातेहार, अक्टूबर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। झारखंड यादव महासभा का दो दिनी प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर बेतला के एनआईसी में रविवार को सोल्लास संपन्न हो गया। शिविर का उद्घाटन मनिका के कांग्रेसी विधायक रामचंद्र सिंह और महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास और उपाध्यक्ष बृंद बिहारी यादव ने शनिवार की देर शाम संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।जबकि समापन कोडरमा के भाजपा विधायक नीरा यादव ने किया। मौके पर समापन सत्र को संबोधित करते भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि अपना हक पाने के लिए समाज को सशक्त होना बेहद जरूरी है।शिविर में महासभा के कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं समाज की एकता और संगठन की मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया गया।समाज में व्याप्त आपसी वैमनस्य,अशिक्षा,अंधविश्वास, दहेजप्रथा,नशा सेवन आदि जैसी कुरीतियों को खत्म कर सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द को बढ़ा...