सिद्धार्थ, जून 23 -- सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ पार्टी 29 जून को जनपद मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में अपने हक के लिए संघर्ष का शंखनाद करेगी। यह जानकारी महासभा के जिलाध्यक्ष लाल आनंद प्रकाश एवं कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन गौरव श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि अब सजातीय बंधुओं का एकजुट होना समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है। वर्षों से इस समाज के लोगों का प्रयोग केवल वोट बैंक के लिए होता आया है। सभी सियासी पार्टियों ने इस समाज को छला है लेकिन अब कायस्थ समाज भी जाग चुका है। वह एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...