आगरा, नवम्बर 12 -- ट्रांसफार्मर की मरम्मत कार्य के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए संविदाकर्मी का परिवार बिजली विभाग की वादाखिलाफी से पीड़ित है। घटना के वक्त दिया आश्वासन अब अधिकारी भूल गए हैं। सात महीने से पीड़ित की बूढ़ी मां व विधवा पत्नी तीन छोटे-छोटे बच्चों के संग चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई है। अंत में तंग आकर वे सदर तहसील में धरने पर जम गई हैं। देर शाम तक वे धरने पर बैठी रहीं। पीड़िता रजनी ने बताया उनके पति रवि कुमार सोलंकी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के 33/11 केवी उपकेंद्र आईपीडीएस किरावली टाउन पर संविदाकर्मी थे। वे पैट्रोल मैन के रूप में कार्य करते थे। 9 अप्रैल-2025 को सहकर्मी संजय के साथ तहसील किरावली के सामने फ्लिपकार्ट कंपनी के पास ट्रांसफार्मर में मरम्मत का कार्य हो रहा था। शाम चार ब...