वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के छात्रों ने सोमवार को अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया। छात्रों ने हथकड़ी और जंजीरों में खुद को जकड़कर विद्यापीठ प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। छात्रों के आंदोलन का सोमवार को 28वां दिन था। बेमियादी भूख हड़ताल को भी चार दिन हो चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान भूख हड़ताल पर बैठे छात्रनेता करन प्रजापति की तबीयत भी बिगड़ गई। काशी विद्यापीठ में इस सत्र में मेरिट आधारित प्रवेश के विरोध में पिछले 28 दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को छात्रों ने खुद को जंजीरों और हथकड़ियों में जकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि उन्होंने सीट से दोगुने आवेदन वाले सभी प्रमुख विषयों में प्रवेश परीक्षा कराने की मांग की थी। 104 साल का गौरवशाली इतिहास समेटे काशी विद्यापीठ की छवि के लिए भी यह जरूरी है...