बेगुसराय, मार्च 12 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। नौजवानों को अपने हक के लिए क्रांतिकारी विचारों से लैस होकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। तभी बेहतर भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा। एआईवाईएफ भगत सिंह सरीखे अमर क्रांतिकारियों के विचारों आदर्शों पर चलने वाला नौजवानों का हितैषी इकलौता संगठन है। उपर्युक्त बातें गोविंदपुर कोठी पंचायत भवन के सभागार में ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन मंसूरचक के सातवें अंचल सम्मेलन में जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेगूसराय के युवाओं के साथ धोखा किया गया है। दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना एवं बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है। उलाव हवाई अड्डा उच्च क्षमत...