गोंडा, मई 23 -- गोण्डा, संवाददाता । दीपक और साक्षी। दोनों भाई बहन है। इन दिनों दोनों भाई-बहन अपने हक के लिए अधिकारियों के चौखट पर मत्था टेक रहे हैं। दोनों का आरोप है कि गांव की राजनीति के चलते परिवार रजिस्टर में उनका नाम अंकित नहीं हो पा रहा है। जिससे भविष्य में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए पत्र में कहा गया है कि दीपक और साक्षी ग्राम कोचवा घुचुवापुर थाना कौड़िया के निवासी हैं। इनके पिता बुद्धि सागर की मृत्यु एक दशक पूर्व हो गई थी। इसके बाद उनकी माता ने दूसरी शादी कर लिया। बाबा आदित्य प्रसाद के संरक्षण में अभी तक पले बढ़े। मामा और मौसी के घर भी आते जाते रहते थे। छह महीने पूर्व बाबा की मौत हो जाने के बाद में कुछ लोग साजिशन परेशान कर रहे हैं और परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने में दिक्कत उत्पन...