नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक आज यानी 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में अंकिता लोखंडे के पिता विकी जैन का नाम भी शामिल है। हक की रिलीज के मौके पर अंकिता लोखंडे ने विकी जैन के लिए एक पोस्ट लिखा है। अंकिता ने इस पोस्ट में खुद को सबसे गौरवान्वित पत्नि बताया है। इस पोस्ट में उन्होंने इमरान हाशमी और यामी गौतम को भी शुक्रिया किया है।विकी जैन के लिए अंकिता का पोस्ट पति विकी जैन के लिए अंकिता ने लिखा- डियर पति, आज वो दिन है.हक रिलीज हो गई है। प्रोड्यूसर के तौर पर आपकी नई यात्रा शुरू हो गई है, और मैं इससे ज्यादा मेरे लिए गर्व की बात कोई और नहीं हो सकती है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं उस पल की गवाह बन रही हूं जो आपने अपने लिया बनाया है।विकी ज...