चाईबासा, दिसम्बर 12 -- नोवामुंडी, संवाददाता। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी(एकेएमपी) ने जॉन मिरान मुंडा की रिहाई की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद बीडीओ के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद मानसिंह तिरिया व नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष बिंद्राराय सुरेन ने की। ज्ञापन में कहा है कि जॉन मिरन मुंडा जनहित में लगातार टाटा, रुंगटा, एसीसी से लड़कर मजदूरों के हक अधिकार लेकर आवाज उठा रहे थे और इस लड़ाई को देखकर जिला प्रशासन स्थानीय विधायक मंत्री घबरा गए, इसलिए जॉन मिरन मुंडा को बार-बार जेल भेजा जा रहा है। लड़ाई को दबाने का किया जा रहा प्रयास तिरिया ने धरना में कहा कि मजदूर किसान की लड़ाई को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां की जनता की लड़ाई न...