सिमडेगा, नवम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। खैरनटोली में आयोजित इस्लाहे मशाअरा कॉन्फ्रेंस में मुफ्ती सलमान रजा अजहरी ने लोगों को अल्लाह के रसूल पर चलकर आगे बढ़ाने की नसीहत दी। उन्होंने अपने तकरीर में नौजवानों से बुराई और गुनाह की राह से बचने की अपील करते हुए कहा कि मजबूत रूह और अल्लाह का खौफ इंसान को हर मुसीबत से निकाल सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कई नौजवान नशे, फिजूलखर्ची और बेमक़सद जिंदगी में उलझकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, जबकि असल कामयाबी नमाज़, तालीम और अपने किरदार की इस्लाह से जुड़ी है। अपने संबोधन में मुफ़्ती सलमान ने कहा कि जो लोग अपनी ख्वाहिशात पर कंट्रोल पा लेते हैं, थोड़ी देर की कठिनाई तो आती है, लेकिन अल्लाह तआला उन्हें ऐसी इज्ज़त और सुकून अता करता है, जिसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने नौजवानों को...