संभल, जुलाई 2 -- संभल,संवाददाता। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित वक्फ बिल विरोधी सम्मेलन में सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के आने से पहले ही संभल की मस्जिद को टारगेट किया गया, लेकिन हम न डरे हैं और न डरेंगे। हक और इंसाफ की आवाज उठाने वालों को परेशान किया जाता है, मगर हम झुकने वालों में से नहीं हैं। सांसद ने कहा कि मस्जिदें सिर्फ इमारत नहीं, बल्कि अल्लाह का घर हैं। चाहे वह जामा मस्जिद हो या दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद मस्जिद, उसकी हिफाजत हर मुसलमान की जिम्मेदारी है। आखिरी वक्त तक इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और मस्जिदों पर कोई आंच नहीं आने देंगे। जियाउर्रहमान बर्क ने सवालिया लहजे में कहा कि जब मैं हक और इंसाफ की लड़ाई में खामोश नहीं रहा, तो क्या आप खामोश रह सकते हैं? लोगों से ए...