गया, जनवरी 30 -- अतिपिछड़ा विकास संघर्ष समिति अनुमंडल शाखा टिकारी के बैनरतले गुरुवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की तैलिये चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने कहा कि हक और अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखने की बात कहीं। अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद चन्द्रवंशी ने कहा कि जमात को साथ लेकर चलने से ही कल्याण होगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र आजाद ने कहा कि 2014-15 में महागठबंधन की सरकार की ओर से अतिपिछड़ा जातियों में दबंग जातियों को मिलाने के बाद से ही नौ सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानि...