कौशाम्बी, मई 31 -- नोडल अधिकारी ने शनिवार को आकांक्षी ब्लाक कौशाम्बी के हकीमपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान वह योजनाओं के लाभार्थियों से मिले। टीबी मरीजों का हालचाल लिया। आरआरसी सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास का जायजा लेकर पूछताछ की। शासन से नामित नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव शनिवार को आकांक्षी ब्लाक विकास खण्ड कौशाम्बी के कोसम इनाम, हकीमपुर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष बीएचएनडी सत्र के अलावा आरआरसी सेन्टर की जांच की। इसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय अवाना आलमपुर में स्मार्ट क्लॉस, हर-घर नल योजना के अन्तर्गत पानी की टंकी, आदर्श ऑगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र/आयुष आरोग्य मन्दिर, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन, शौचालय...