मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नौ हकीमपुरा के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कॉलोनियों में आने-जाने के लिए बना संपर्क मार्ग बदहाल पड़ा हुआ है और जलनिकासी के लिए बनी नालियां जाम पड़ी हैं। सफाई के नाम पर देखें तो यहां पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। वहीं पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। नगर पंचायत के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। 'हिन्दुस्तान' बोले मऊ की टीम शुक्रवार को कोपागंज नगर पंचायत के वार्ड नौ हकीमपुरा में पहुंची। मिश्रित आबादी वाले इस वार्ड में कहीं भी विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। चारों तरफ बदहाली ही है। वार्ड में नई बनी कालोनियों का हाल सबसे अधिक खराब है। यहां आने-जाने के लिए बदहाल मार्ग ही सहारा है। ऐसे में जब कोई बी...