रामपुर, अक्टूबर 13 -- हकीकत माइनॉरिटी वेल्फेयर सोसाइटी ओर से रविवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बताया कि सोसाइटी की ओर से बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन को परखने के लिए 19 अक्तूबर को एक विशेष (स्टूडेंट्स रिव्यू टेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है। टेस्ट के दौरान बच्चों के पिछले 06 महीनों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की जाएगी। जिन बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा, उन्हें निरंतर सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि अन्य को अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...