सहारनपुर, सितम्बर 30 -- हकीकत नगर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में दशहरा महोत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा पिछले 80 वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था और परंपरा का प्रतीक बनी हुई है। खास बात है कि पाकिस्तान (अविभाजित भारत) से लाई गई मूर्तियों को धारण कर शोभायात्रा निकाली जाती है। भगवान हनुमान की भक्ति और उनके संकट मोचन स्वरूप के प्रति श्रद्धा के चलते इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से हुआ, जहां से बजरंगी का जयकारा लगाते हुए भक्तगण बैंडबाजों और आकर्षक झांकियों के साथ मार्ग पर निकल पड़े। इस शोभा यात्रा में भक्तों ने हनुमान चालीसा और भजन गाकर हनुमान जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। यात्रा के दौरान मंदिर से विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में ...