सहारनपुर, मई 31 -- सहारनपुर हकीकत नगर में गुरुवार की देर शाम पानी की पाइपलाइन टूट गई, जिससे क्षेत्र में पूरी रात पानी सड़क पर बहता रहा। इस लीक के कारण न सिर्फ पानी की बर्बादी हुई, बल्कि सड़क पर फिसलन और गंदगी के चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास बात है कि इस सड़क से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। गुरुवार शाम करीब सात बजे अचानक पानी का तेज बहाव सड़क पर दिखाई देने लगा। शुरुआत में लोगों ने समझा कि यह सामान्य ओवरफ्लो है, लेकिन बाद में पता चला कि पाइपलाइन फट चुकी है। रातभर बहते पानी के कारण सड़क जलमग्न हो गईं और लोगों को पैदल चलने में दिक्कत आई। बाइक सवारों को फिसलन के कारण संभलकर चलना पड़ा, वहीं कई जगहों पर पानी कीचड़ में तब्दील हो गया। क्षेत्रवासियों ने देरी के लिए नाराजगी जताई और हकीकत नगर की अनदेखी का आरोप लगाया। स्थ...