मऊ, मई 28 -- मऊ। जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम पंचायत सुरहूरपुर में ग्राम जन चौपाल में प्रतिभाग किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने हकीकतपुरा में स्थित निर्माणाधीन सद्भाव मंडप का भी निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में प्रभारी मंत्री ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित पेंशन योजना आदि के बारे में ग्राम वासियों से जानकारी ली। जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने गांव में जल जीवन ...