सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर से सटे हकाम बाईपास रोड पर शनिवार शाम भीषण जाम लग गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लगन का दिन होने के कारण पहले से ही सड़क पर वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक थी। इसी बीच अचानक बढ़े ट्रैफिक दबाव ने पूरा मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जाम शाम करीब छह बजे शुरू हुआ और रात नौ बजे तक लगभग ज्यों-का-त्यों बना रहा। सबसे अधिक विकराल स्थिति हकाम कुशवाहा चौक पर देखने को मिली, जहां चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें दूर तक लगी रहीं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ट्रैफिक को सुचारु करने में पुलिस बल भी बेबस नजर आया। कई जगह वाहन चालकों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की की नौबत भी आती दिखी। जाम का दायरा केवल हकाम बाईपास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका असर आकोपुर, झुनापुर और बाईपास से जुड़े अन्य ...