सीवान, अक्टूबर 24 -- सीवान, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात स्थित हकाम छठ घाट पर इस बार छठव्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घाट पर एक फीट से अधिक पानी जमा हो गया है। इससे वहां स्थापित सिरसोप्ता पूरी तरह जलमग्न है। दाहा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण पुराना छठ घाट पानी में डूबा हुआ है, जबकि अस्थायी रूप से बनाए गए नए घाट की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। अस्थायी घाट पर घास-फूस उग आए हैं और सफाई का अभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है। हालांकि स्थानीय वार्ड पार्षद की ओर से सफाई की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन श्रद्धालु अब भी असमंजस में हैं कि पूजा कहां करें। हकाम निवासी सुनिल कुमार, जो विदेश में कार्यरत हैं। हर वर्ष छठ मनाने घर आते हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग इस बार पुरानी छठ घाट के समीप पीसीसी सड़क प...