अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। छूटे हुए पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। अभियान 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक हुई। जिम्मेदार अफसरों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम निधि गुप्ता वत्स के मुताबिक विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड से वंचित सदस्यों का कार्ड बनाया जाए ताकि कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। बताया कि अभियान के दौरान 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा ताकि उन्हें त्वरित एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इसके लिए शिविरों का आयोजन सभी सीएचसी-पीएचसी के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...