हरिद्वार, नवम्बर 8 -- हंस महाराज की 125वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को ऋषिकुल कॉलेज मैदान में दो दिवसीय जनकल्याण समारोह का शुभारंभ विधि-विधान के साथ हुआ। समारोह में माता मंगला ने कहा कि हंस महाराज अपने समय के अलौकिक महापुरुष और महान संत थे। उन्होंने ज्ञान से करोड़ों लोगों का जीवन बदल दिया। कार्यक्रम का आयोजन हंस ज्योति-ए यूनिट ऑफ हंस कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली की ओर से किया गया। कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत भोले महाराज और माता मंगला के सानिध्य में देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समारोह में भोले महाराज ने सुनो सुनो वचन नर नारी, हरि भजन करो सुखकारी, और गुरु चरण कमल बलिहारी रे जैसे भजनों की मधुर प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को ज्ञान, भक्ति, मानव सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...