रुद्रपुर, जून 18 -- सितारगंज। हंस फाउंडेशन ने करीब 12 लाख की दवाइयां उप जिला चिकित्सालय सितारगंज को भेंट की है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। हंस फाउंडेशन की ग्रुप सीनियर मैनेजर सीमा सिंह की ओर से अस्पताल प्रशासन को विवरण भेजते हुए दवाइयां मुहैया कराई हैं। सितारगंज उप जिला चिकित्सालय में पिछले छह माह से कई दवाइयां नहीं है। मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही थीं। हंस फाउंडेशन की ओर से दवाइयां अस्पताल प्रशासन को सौंपी गईं हैं। इनकी एक्सपायरी भी वर्ष 26 से वर्ष 27 तक हैं। इन दवाइयों के प्राप्त होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि अस्पताल को हंस फाउंडेशन की ओर से भेजी दवाइयां मिल गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...