पौड़ी, सितम्बर 13 -- हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में हंस अस्पताल चमोलीसैंण में इंस्पायर एजुकेशन अवार्ड से 25 स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हंस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान ग्रीन पब्लिक स्कूल, मॉर्डन पब्लिक हंस इंटर कालेज सतपुली के छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और साथ ही हंस फाउंडेशन की पहल की सराहना की। इस अवसर पर संगीत बुडाकोटी, नरेंद्र कुमार, राकेश, मुकेश बहुगुणा, निकिता रविन्द्र कुमार, पंकज मोहन शर्मा, मनीष कुमार, संजीव शर्मा, विमल भट्ट, सचिन कुमार, शिवानी ठाकुर, विनीत जैन, मनोज चमियाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...