देहरादून, नवम्बर 12 -- सतपुली। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड एवं हिमाचल के प्रदेश प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट के आकस्मिक निधन होने पर पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पुष्पेंद्र राणा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पदमेंद्र बिष्ट के द्वारा समय-समय पर गरीब जरूरतमंद असहाय लोगों की हंस फाउंडेशन के माध्यम से मदद की जाती रही है। बच्चों की निशुल्क शिक्षा-चिकित्सा शादी विवाह आदि में मदद कर उन्होंने लोगों को हंस फाउंडेशन की योजनाओं का लाभ दिया। गुरुवार उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। ऐसे दुख की घड़ी में उनके परिवार एवं उनके शुभचिंतकों को ईश्वर इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...