कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पइंसा थाना क्षेत्र के मोंगरी कड़ा निवासी बल्लू पुत्र दलगंजन ने बताया कि वह गांव स्थित हंस कुटी आश्रम की देखरेख करता है। पीड़ित के अनुसार नौ जुलाई की शाम उसने अपनी बाइक कुटी के बरामदे में खड़ी कर दी थी। रात लगभग नौ बजे चोरों ने बाइक पार कर दी। चोरी की घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वाहन स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...