भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुड़हट्टा चौक स्थित श्री हंस कला मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना विधिवत रूप से संपन्न हुई तथा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन का संचालन अयोध्या धाम निवासी महामण्डलेश्वर अयोध्या दास जी महाराज के मार्गदर्शन में हुआ। महोत्सव का आयोजन मंदिर सचिव पवन कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। मौके पर पार्षद धीरज कुमार, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, रविंद्र मंडल, रितेश पोद्दार, राजेश गुप्ता, राजू शाह, तन्मय कृष्ण, प्रकाश झा, अनीता देवी, करुणा गुप्ता, रोली गुप्ता, सुमन शाह, सुरुचि गुप्ता सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...