गुड़गांव, मई 24 -- सोहना, संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने हंस एन्क्लेव कॉलोनी में अवैध बोरवेल को सील किया। नगर परिषद की तरफ से फैक्ट्री मालिक पर प्रतिबंधित प्लास्टिक की पॉलीथिन का उपयोग करने के आरोप में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने शहर के वार्ड 8 की हंस इंक्लेव कॉलोनी में अवैध बोरवेल से प्राप्त पानी से बनी थैलियां व बोतलों में पानी भरकर बेचने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। उड़नदस्ता टीम में बिजली निगम और नगर परिषद के अधिकारी भी शामिल थे। बिजली निगम के अधिकारी ने पानी फैक्ट्री में चल रहा अवैध बोरवेल का बिजली कनेक्शन और उसका लोड की जांच की। वहीं नगर परिषद के अधिकारी ने मौके पर ही फैक्ट्री संचालक को 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सीएम उड़नदस्ता की टीम ने पानी के नमूने अलग-अलग तरीके से लिए और...