हरिद्वार, फरवरी 3 -- बहादराबाद, संवाददाता। हंस अस्पताल बहादराबाद में सोमवार को निशुल्क हड्डी रोग शिविर के अंतिम दिन 409 मरीजों ने सेवाओं का लाभ उठाया। डॉ. अनंत जैन ने हड्डी से संबंधित मरीजों की जांच की। इस दौरान 211 मरीजों का निशुल्क एक्स-रे किया गया। साथ ही 281 मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गईं। शिविर के अंतिम दिन 128 मरीजों को ओजोन इंजेक्शन, घुटना प्रत्यारोपण एवं इम्प्लांट रिमूवल से हड्डी संबंधित विभिन्न सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। इन्हें जल्द हंस अस्पताल में सर्जरी के लिया बुलाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी शालिनी चौहान ने बताया कि हंस अस्पताल की ओर से यह शिविर मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया। इसमें परामर्श, एक्स रे, खून की जांच, दवाइयां निःशुल्क दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...