बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- हंसुआ से मां को काटकर सिर से धड़ किया अलग, दबोचा गया शव दफनाने की बना रहा था योजना, पास के कमरे में सोते पिता को नहीं लगी घटना की भनक पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, पैसे के लिए मां की हत्या की आशंका फोटो : हत्या 01: राजगीर के सबलपुर गांव में लोगों से शनिवार को मामले की जानकारी लेते डीएसपी सुनील कुमार सिंह। हत्या 02 : सबलपुर गांव में शनिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद रोते-बिलखते परिजन। राजगीर (नालंदा), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में अपने ही बेटे पर ही मां की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। हंसुआ के काटकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। मृत महिला की पहचान सबलपुर गांव निवासी मोहन उपाध्याय की पत्नी 76 वर्षीया साखो देवी के रूप में हुई है। इस निर्मम घटना के पीछे पत्नी के मायके चले जान...