नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जीवन की भागदौड़ और दफ्तर में टारगेट पूरा करने का दबाव तमाम की स्वास्थ्य परेशानियां दे रहा है। जरूरत है एक स्वस्थ और संतुलित जीवन व कार्यशैली की। एलटीजी सभागार में गुरुवार को मंचित नाटक 'एमएनसी एक्जीक्यूटिव' हंसी-हंसी में कुछ ऐसे ही संदेश दे गया। खास बात यह रही है कि नाटक में सभी किरदार स्कूल के बच्चों ने निभाए। यूं तो नाटक में खासतौर पर बीमा सेक्टर में निजी क्षेत्र के प्रवेश के बाद से इसमें काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ने वाले दबावों को उजागर किया गया है। कर्मचारी अपने कार्यालय के टारगेट पूरा करने के दबाव में कहीं तो अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। तो कहीं वे नशे और पार्टी की लत में पड़कर अपना जीवन आप को बर्बाद करने लगते हैं। ऐसे में जरूरत है कि वे अपने काम और मानसिक...