लखनऊ, दिसम्बर 28 -- मोहनलालगंज। गोपालखेड़ा में शनिवार को हंसी मजाक के बीच गांव के की कुछ लोगों के बीच बाद विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय सबको शांत करवा दिया। बाद में आरोपियों ने दो सगे भाइयों के घर पहुंच कर हमला कर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गोपालखेड़ा में रहने वाला सुरेश वर्मा कई लोगों के साथ गांव के तालाब के किनारे बैठा था। जहां हंसी मजाक के दौरान गांव में ही रहने वाले शुभम आदि से विवाद हो गया। हाथापाई शुरु हुई लेकिन वहां मौजूद लोगों ने समझाबुझा कर शांत करवा दिया। बाद में शुभम, हिमांशु, अभिषेक अपने साथियों के साथ सुरेश वर्मा के घर धावा बोल दिया। आरोपियों ने सुरेश व उसके भाई मैकूलाल की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...