सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- सीतामढ़ी। निज प्रतिनिधि। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से नगरवासियों के लिए ठहाका लगाने और गुदगुदाने की तैयारी की गई है। 29 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन "हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग" का आयोजन किया जा रहा है। हास्य कविताओं की महफिल सजाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर के कॉलेज रोड दीपक स्टोर्स गली स्थित निर्मला पैलेस में संध्या 6:30 बजे से देश के नामचीन कवि और कवयित्री हास्य रस की वर्षा करेंगे। जिले के जनमानस के बीच खुशी और हास्य के रंग को भरने के लिए प्रतष्ठिति कवियों में लाफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, चंदन राय, प्रीति पांडेय, अपूर्व वक्रिम साह, अमित शुक्ला, हीरामणि वैष्णव अपने गीतों-हास्य से लोगों को गुदगुदाते और हंसाते रहेंगे। कवि सम्मेलन में शहर के कई व्यावसायिक संस्थान व जनप्रतिनिधि प्रायोजक के रूप में...