मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरवासियों के लिए ठहाका लगाने और गुदगुदाने की तैयारी की गई है। 28 अप्रैल को हास्य कवि सम्मेलन 'हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग का आयोजन किया जा रहा है। हास्य कविताओं की महफिल सजाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इमलीचट्टी स्थित होटल लिच्छवी बिहार में संध्या 6:30 बजे से देश के नामचीन कवि और कवयित्रियां हास्य रस की वर्षा करेंगे। जिले के जनमानस के बीच खुशी और हास्य के रंग को भरने के लिए प्रतिष्ठित कवियों का आगमन मुजफ्फरपुर हो रहा है। हास्य कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, चंदन राय, प्रीति पांडेय, अपूर्व विक्रम साह, अमित शुक्ला, हीरामणि वैष्णव अपने गीतों-हास्य से शहरवासियों को गुदगुदाते और हंसाते रहेंगे। कवि सम्मेलन ...