नई दिल्ली, जनवरी 22 -- भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें अक्सर आती रहती हैं। पिछले साल जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब वनडे सीरीज के दौरान ऐसी खबरें आईं कि विराट कोहली और गंभीर के बीच बातचीत तक बंद है। रोहित शर्मा की गंभीर से बातचीत तो बंद नहीं है लेकिन रिश्ते तनाव भरे हैं। Ro-Ko यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के लिए भी उनके समर्थक गौतम गंभीर को जिम्मेदार मानते हैं। क्रिकेट फैंस का एक तबका तो यहां तक मानता है कि गंभीर दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को भारत की ओडीआई टीम से भी बाहर करना चाहते हैं। इस बीच खुद गंभीर ने इसे लेकर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सीधे-सीधे कोहली, रोहित का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ है।'कोच के कथित 'असीमित अधिकार' का सच सामने...