बहराइच, जून 8 -- बहराइच, संवाददाता। किसी बात को लेकर नाराज पति ने अपनी पत्नी की हंसिया से घोंपकर हत्या कर दी। बचाने में लगी चचिया सास और वहां मौजूद बहन पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया है अभी तहरीर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि छोटे भाई की रविवार को बारात विदा होकर आई थी। शादी की खुशी कोहराम में बदल गई। रामगांव थाने के मुद्दापुर के मजरे बाबा पुरवा गांव निवासी पवन कुमार यादव पुत्र राम मनोहर के छोटे भाई की शनिवार रात बारात गई थी। रविवार सुबह लगभग दस बजे बारात विदा होकर गांव पहुंची। इसी दौरान पवन की अपनी पत्नी संगीता देवी(30) से किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई। गुस्साए पवन ने हंसिए से पत्नी के पेट पर वार किया। तो उसके पेट से खून का फव्वारा छुटा। वह घायल होकर गिर गई। पवन की चचिया सास श्रावस्ती...