नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी हमेशा अपने ग्लैमरस और एलिगेंट फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं और हाल ही में शेयर किया गया उनका रेड ट्रेडिशनल सूट लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस लुक में हंसिका ने रेड सिल्क का बेहद खूबसूरत एथनिक आउटफिट कैरी किया है जिस पर किए गए गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क ने इसे और भी रॉयल टच दिया। उनका यह पहनावा ना सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है बल्कि शादी-ब्याह जैसे मौकों पर भी एक शानदार फैशन इंस्पिरेशन बन सकता है। सॉफ्ट वेवी हेयर और स्मज्ड आई मेकअप ने इस ट्रेडिशनल अपीयरेंस को मॉडर्न और ग्रेसफुल दोनों बनाया। हंसिका का यह आउटफिट उन लोगों के लिए खास प्रेरणा है जो एथनिक वियर में रिच फिनिश और कंटेम्पररी स्टाइल का बैलेंस ढूंढ़ते हैं। जानें उनके लुक की खास बातें-आउटफिट का रॉयल सिल्क फैब्रिक हंसिका ने...