बिहारशरीफ, मार्च 8 -- हंसापुर स्कूल के कार्यालय से एलसीडी टीवी की चोरी चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड के हंसापुर प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय से चोरों ने एलसीडी टीवी चुरा लिया। एचएम ने अज्ञात के खिलाफ करंडे थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। एचएम सरोबर सिंह ने बताया कि सुबह में जब स्कूल खोलने आये तो कार्यालय का दरबाजा टूटा हुआ था। कमरे रखे सभी सामान सुरक्षित थे। लेकिन, एलसीडी गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...