बिहारशरीफ, मई 10 -- हंसापुर, बेलछी व गढुआ में लगाये गये शिविर चेवाड़ा, निज संवाददाता । डा भीमराव आम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को लहना पंचायत के हंसापुर, सियानी पंचायत के बेलछी और एकराम के गढुआ गांव के दलित टोलों में शिविर लगाया गया। लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही जरूरतमंद लोगों से योजना का लाभ देने के लिए आवेदन लिये गये। कर्मी विक्की कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार द्वारा राशनकार्ड , आयुष्मान कार्ड , श्रम कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड, आवास सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए सैकड़ों आवेदन लिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...