अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर रामनगर मुख्य मार्ग पर कटोखर गांव के पास जलजमाव के चलते सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग बार बार पैज लगाकर गड्ढे को भरता है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। उधर हंसवर तिराहे से मकरही रोड पर निकलने वाला मार्ग महज नौ माह में ही टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हंसवर बाजार से रामनगर मार्ग को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित कटोखर गांव में जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। ग्रामीणों की जल निकासी सड़क पर हो रही है। बरसात होते ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। पता ही नहीं चलता कि सड़क तालाब में है कि तालाब सड़क में है। जबकि रामनगर बाजार को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। स...