पीलीभीत, जनवरी 7 -- बिलसंडा। ननिहाल में मिली जमीन के विवाद में भाई की हत्या कर शव गाड़ने के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई-भाभी के बाद फरार चल रहे नामजद अंतिम आरोपी भतीजे को भी धर दबोचा। पूछताछ के बाद चालान कर आरोपी को जेल भेज दिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भौरुआ के रहने वाले पृथ्वीराज सिंह ने करेली थाने में दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया कि उनका भाई हंसराज 12 दिसंबर को घर से करेली थाना क्षेत्र के ग्राम लिलहर मझले भाई नक्षत्रपाल के घर गया था। इसके बाद से वह वापस नहीं आया। बाद में पता चला कि 14 दिसंबर को रात में नक्षत्रपाल छोटे भाई हंसराज को राकेश राठौर के पास से बुलाकर ले गया। बाद में उनमें झगड़ा हुआ, मारपीट हुई। मझले भाई नक्षत्रपाल, उसकी पत्नी राधा और पुत्र ज्ञानेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी नक्षत्रपाल के घर की...