रांची, जून 26 -- नामकुम, संवाददाता। राजकीयकृत हंसराज बधवा प्लस टू उच्च विद्यालय जोरार तेतरीटोली में गुरुवार को बच्चों को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने विद्यालय के विकास के लिए आठ कमरे और खाली जगह पर पेवर ब्लॉक लगाने के लिए फंड देने की बात कही। उन्होंने कहा कि निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा, ताकि बच्चों को पढ़ाई में परेशानी नहीं हो। सांसद ने माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर भाजपा नेता पिंटू सिंह, प्रभुदयाल बड़ाइक, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, नवीन सोनी, अशोक गोप, अनुज बधवा, मधु कुजूर, रानी कुमारी, शशांक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...