दुमका, जुलाई 31 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर गुजर रहे मालगाड़ी से एक व्यक्ति का एक पैर कट गया। घटना के बाद स्टेशन प्रबंधक द्वारा एम्बुलेंस को सूचित कर इलाज के लिए भेजवाया गया। जहां उसकी पहचान अभिषेक मिश्रा 36 वर्ष गोड्डा जिला के मोतिया डुमरिया के रूप में किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लेटफार्म नंबर एक से गुजर रहे मालगाड़ी पर चढ़ने के प्रयास करने के दौरान घटना घटने की बात कही जा रही है। उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरैयाहाट ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...