दुमका, अप्रैल 7 -- हंसडीहा। दुमका जिला के हंसडीहा में हाइवे के किनारे से 3 अप्रैल को बरामद अज्ञात शव की पहचान बिहार के छपरा जिला अन्तर्गत मदौड़ा थाना क्षेत्र के बरदहिया निवासी दिलीप कुमार राउत उर्फ अमर राउत (48) के रुप में हुई है। मृतक ट्रक के ओनर सह चालक था और 30 मार्च को ट्रक में धान लोड कर चालक के साथ वह बिहार के समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक सह ओनर की हत्या कर शव को हंसडीहा के सुनसान क्षेत्र में फेंककर धान लोड ट्रक को लूट लिया गया। घटना के बाद से खलासी फरार है। मृतक के पुत्र आदित्य कुमार ने ट्रक के खलासी पर पिता की हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जतायी है। मृतक की पहचान उजागर होने के साथ ही धान लोड ट्रक के साथ-साथ गायब खलासी की तलाश में पुलिस अब टेक्निकल सेल की मदद से आगे की कार्रवाई में जुट ग...