दुमका, दिसम्बर 15 -- प्रतिनिधि, हंसडीहा। हंसडीहा के धर्मप्रेमी ग्रामीणों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक और उत्साह से भरा रहा। यहां के निवासियों का वर्षों पुराना सपना आखिरकार साकार होने की दिशा में आगे बढ़ा है। रविवार को पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हटिया रोड स्थित ग्रीनगोला के समीप भव्य राधा-कृष्ण मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई। मंदिर निर्माण से पूर्व रविवार को हंसडीहा के दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीणों और बुद्धिजीवियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब और विलंब न करते हुए मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाए। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण क्षेत्र की सुख-शांति और धार्मिक आस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है। बैठक के तुरंत बाद सैकड़ों की संख्या में ...