दुमका, अगस्त 14 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। भाकपा माले का 20 वां जिला सम्मेलन बुधवार को सरैयाहाट प्रखंड के क़ुरमाहाट में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरूआत शहीदों को याद कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सदस्य रामचंद्र हेमब्रम ने की। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक,महासचिव अशोक यादव, राष्ट्रीय महासचिव पशुपती कॉल, राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्र माल मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर महेंद्र पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में देश के अंदर जो संकट के बादल है। उससे जनता बहुत ही असहाय महसूस कर रहे है। वहीं अशोक यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत एवं संघर्षशील प्रयासों के माध्यम से आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भागीदारी से आंदोलन को मजबूत किया जा सकता है। पशुपति कॉल ने कहा ने कहा कि मजदूर किसान विरोधी नीतियों...