दुमका, जुलाई 22 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। जाम हटाने के लिए गयी पुलिस पर पथराव करने के मामले में मृतक के पुत्र भगीरथ मंडल,एक यूट्यूबर आदिल नवाब सहित 32 ग्रामीणों को नामजद आरोपी बनाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव में हुई थी। चार दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवक की देवघर अस्पताल में मौत के बाद रविवार को नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। बता दें कि रविवार की शाम हंसडीहा-भागलपुर हाइवे को बनियारा के पास ग्रामीणों ने जाम कर दिया था। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि हंसडीहा थाना पुलिस की गश्ती वाहन ने मोटरसाइकिल से दूध लाने जा रहे भोला मंडल को ठोकर मार दिया था। बाद में उसी पुलिस वाहन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बेहतर इलाज के लिए देवघ...