दुमका, जुलाई 15 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुशियारी धोवैय नदी के समीप दिन दहाड़े अपराधियों ने माइक्रो फाइनांस कम्पनी के एक कर्मी से 98 हजार 800 रुपए की लूटपाट की। अपराधियों ने फाइनांस कर्मी के बाइक की डिक्की को गोली मारकर तोड़ी और उसमें रखे कलेक्शन के रुपए को लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बाइक से सरैयाहाट की ओर फरार हो गए। यह घटना सोमवार को दोपहर के करीब 2 बजे की है। बाइक में तीन अपराधी सवार थे। पीड़ित फाइनांस कम्पनी के कर्मी रोहित कुमार गोड्डा जिला के बेलबद्दा थाना क्षेत्र के मड़पा गांव के निवासी है। वह एसकेएस भारत फाइनांस कंपनी में काम करता है। उक्त फाइनांस कंपनी महिलाओं का एक ग्रुप बनाकर उन्हें लोन देती है, जिसका साप्ताहिक कलेक्शन किया जाता है। घटना की खबर मिलने पर हंसडीहा थाना व सरैयाह...