दुमका, अक्टूबर 1 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। एनजीटी के पारित आदेश के अनुरूप जिले में 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू उठाव बंद है। सरैयाहाट अंचल अधिकारी राहुल कुमार सानू को सूचना मिली थी कि हंसडीहा थाना क्षेत्र में कई जगह बालू को डंप करके रखा गया है। अवैध खनन जारी पर अंचलाधिकारी एवं हंसडीहा पुलिस व थाना प्रभारी ताराचंद निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सूचना के अनुसार बढ़ैत, चिहुटिया एवं पथरिया गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सरसा गांव के समीप बालू को इकट्ठा करके रखा पाया गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि उक्त स्थान रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि बालू की उठाव की जानकारी बढ़ैत के मुखिया अरविंद मांझी द्वारा भी दी गई थी। इसके बाद अंचलाधिकारी हंसडीहा स्थित रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां स्टेशन पर निर्माण कार्य के समीप इकट्ठा ...